जम्मू, तीन नवंबर (भाषा) पूर्व मंत्री सत शर्मा को भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख के रूप में फिर से जिम्मेदारी मिली है। इससे पहले, वह 2015 से 2018 के बीच ढाई साल तक इस पद पर रह चुके हैं।
शर्मा (63) को हाल के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। टिकट वितरण पर नाराजगी के बीच उन्हें सितंबर में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था और अब उन्हें पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के सर्वाधिक समय तक अध्यक्ष रहे रविंदर रैना की जगह नियुक्त किया गया है।
मई 2018 में शर्मा की जगह लेने वाले रैना साढ़े छह साल तक इस पद पर रहे। उन्हें अब पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है। रैना राजौरी जिले की अपनी नौशेरा सीट को बरकरार रखने में विफल रहे थे और उन्हें नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार तथा चुनाव के बाद उपमुख्यमंत्री बने सुरिंदर चौधरी से हार का सामना करना पड़ा था।
जम्मू के डोगरा परिवार में जन्मे शर्मा चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उन्होंने 2014 में पहली बार भाजपा के टिकट पर जम्मू पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी। वह 2018 में भाजपा द्वारा समर्थन वापस लिए जाने के बाद गिरी पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार में 40 दिन के लिए कैबिनेट मंत्री भी रहे।
शर्मा ने कहा, ‘‘मुझे दूसरी बार यह जिम्मेदारी देने के लिए मैं केंद्रीय नेतृत्व का आभारी हूं। मैं अपने पहले कार्यकाल के दौरान रही किसी भी कमी को दूर करने की कोशिश करूंगा और यह सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभाऊंगा कि पार्टी इतिहास रच सके।’’
उन्होंने कहा कि हाल के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 26 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 29 सीट (90 में से) का ऐतिहासिक जनादेश मिला और पार्टी ने पूरे केंद्रशासित प्रदेश, खासकर घाटी में बड़ी प्रगति की।
शर्मा ने कहा, ‘‘मैं लंबे समय से पार्टी का कार्यकर्ता हूं और हम कार्यकर्ताओं तथा जम्मू-कश्मीर के लोगों के समर्थन से पार्टी को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश करेंगे।’’
उन्हें दिसंबर 2015 में पहली बार भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
भाषा नेत्रपाल रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)