पूर्व न्यायाधीश ललित बत्रा ने हरियाणा मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का पदभार संभाला |

पूर्व न्यायाधीश ललित बत्रा ने हरियाणा मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का पदभार संभाला

पूर्व न्यायाधीश ललित बत्रा ने हरियाणा मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का पदभार संभाला

:   Modified Date:  November 27, 2024 / 09:23 PM IST, Published Date : November 27, 2024/9:23 pm IST

चंडीगढ़, 27 नवंबर (भाषा) पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) ललित बत्रा ने बुधवार को हरियाणा मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।

आयोग के दो नवनियुक्त सदस्यों – कुलदीप जैन और दीप भाटिया ने भी अपना कार्यभार संभाल लिया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि हरियाणा सरकार ने हाल ही में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बत्रा को हरियाणा मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है, जबकि सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप जैन और वरिष्ठ अधिवक्ता दीप भाटिया को सदस्य नियुक्त किया गया है।

दीप भाटिया पहले भी राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य और कार्यवाहक अध्यक्ष रह चुके हैं।

भाषा शोभना पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)