गोवा: कांग्रेस पार्टी में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, एक के बाद एक कई नेताओं के इस्तीफे का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। इसी बीच खबर आ रही है कि गोवा के पूर्व सीएम लुइजि़न्हो फलेरियो कल कोलकाता में टीएमसी का दामन थामेंगे।
Read More: देश भर में कोरोना को लेकर लागू आपातकाल खत्म करने का ऐलान.. इस देश का बड़ा कदम
बता दें कि पूर्व सीएम फलेरियो ने कल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही कयास लगाए जा रहे थे कि वे जल्द की टीएमसी ज्वॉइन कर सकते हैं। अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए लुइजि़न्हो फलेरियो ने कहा था कि देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने के लिए उनके जैसे नेता की जरूरत है।
फलेरियो नवेलिम विधानसभा सीट से विधायक थे। उन्हें अगले साल होने वाले राज्य चुनावों के मद्देनजर गोवा कांग्रेस की प्रचार समिति का प्रमुख बनाया गया था। फलेरियो ने विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर को अपना इस्तीफा सौंपा।
Read More: तलाक के बाद किरण राव का हो गया ऐसा हाल, पहचानना हो रहा मुश्किल.. फैंस ले रहे चुटकी
Former Goa CM Luizinho Faleiro, who resigned from Congress yesterday, will join Trinamool Congress in Kolkata tomorrow
(File photo) pic.twitter.com/9qfCY379Ei
— ANI (@ANI) September 28, 2021
Follow us on your favorite platform: