पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, दिल्ली के एम्स अस्पताल में ली अंतिम सांस | Former foreign minister Sushma Swaraj passed away

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, दिल्ली के एम्स अस्पताल में ली अंतिम सांस

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, दिल्ली के एम्स अस्पताल में ली अंतिम सांस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : August 6, 2019/5:21 pm IST

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात निधन हो गया है। सुषमा स्वराज ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। बता दें कि कुछ समय पहले उन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया गया कि मंगलवार देर रात सुषमा स्वराज को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

गौरतलब है कि सुषमा स्वराज मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री थीं और 2009 में उन्हें विपक्ष का नेता बनाया गया था। लेकिन मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्यगत् कारणों के चलते उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।

बता दें कि उन्होंने धारा 370 के फैसले पर 3 घंटे पहले ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई दीं थी और उन्होंने यह भी लिखा था कि प्रधान मंत्री जी – आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।

Read More: धारा 370 बिल पास होने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम ने अपनी गाड़ी से हटाया जम्मू-कश्मीर का झंडा, लगाया ‘तिरंगा’

67 वर्षीय सुषमा स्वराज मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री के पद पर रहीं। सुषमा स्वराज विदेश में फंसे भारतीयों की मदद करने और भारत आने की कोशिश कर रहे विदेशियों की मदद कर लगातार सुर्खियों में रहीं। मोदी सरकार की तेज तर्रार मंत्रियों में से एक कही जाने वाली सुषमा स्वराज ने कई बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/NhlLXaHgqPs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>