नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को रविवार को निगमबोध घाट पर दोपहर 2.30 बजे अंतिम विदाई दी गई। जेटली के बेटे रोहन ने उन्हें मुखग्नि दी। अरुण जेटली को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। बता दें इससे पहले जेटली के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए भाजपा कार्यालय में रखा गया था, जहां कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Read More: गूगल ने अपने कर्मचारियों के लिए जारी की गाइडलाइंस..ऑफिस में ये काम न करने की हिदायत दी
गौरतलब है कि शनिवर दोपहर 66 वर्षीय जेटली का शनिवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था। अरुण जेटली पिछले लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। बीते दिनों सांस लेने में दिक्कत होने के चलते उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।
विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं एवं भाजपा कार्यकर्ताओं तथा उनके प्रशंसकों ने जेटली को अंतिम विदाई दी। जेटली का पार्थिव शरीर कांच के ताबूत में रखा गया । नेताओं ने इस दौरान श्रद्धासुमन अर्पित किये और पुष्पचक्र चढ़ाया। केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण पीयूष गोयल, हर्षवर्धन, जितेंद्र सिंह और एस. जयशंकर के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित विभिन्न नेताओं ने जेटली को अंतिम विदाई दी ।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजीव शुक्ला के अलावा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान तथा उनके पुत्र चिराग पासवान ने भी दिवंगत नेता को अंतिम विदाई दी।
<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FIBC24%2Fvideos%2F361091081505940%2F&show_text=0&width=560″ width=”560″ height=”315″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowTransparency=”true” allowFullScreen=”true”></iframe>