दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री ने 'इंटर्नशिप विद मनीष सिसोदिया' की शुरुआत की |

दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री ने ‘इंटर्नशिप विद मनीष सिसोदिया’ की शुरुआत की

दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री ने 'इंटर्नशिप विद मनीष सिसोदिया' की शुरुआत की

Edited By :  
Modified Date: December 22, 2024 / 12:42 AM IST
,
Published Date: December 22, 2024 12:42 am IST

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने शनिवार को अपने नाम पर एक ‘इंटर्नशिप’ की घोषणा की जिसका उद्देश्य शहर के युवाओं को नेतृत्व, जन संपर्क और चुनाव अभियान में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है।

एक बयान के अनुसार ‘इंटर्नशिप विद मनीष सिसोदिया’ से कॉलेज के छात्रों और युवा पेशेवरों को दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी टीम के साथ मिलकर काम करने का अवसर मिलेगा।

बयान के अनुसार, सिसोदिया ने कहा, ‘‘यदि आप नेतृत्व में रुचि रखते हैं और यह समझना चाहते हैं कि नेता कैसे सोचते हैं, कैसे काम करते हैं और कैसे चुनाव अभियान संचालित होते हैं, तो यह कार्यक्रम आपके लिए है।’’

उन्होंने कहा, ‘इससे यह जानकारी मिलेगी कि सार्वजनिक मुद्दों को कैसे हल किया जाता है, टीम कैसे बनाई जाती हैं और नागरिकों के साथ सार्थक संवाद कैसे किया जाता है। मैं दिल्ली के युवाओं का मेरे चुनाव अभियान में शामिल होने और इस अभियान के दौरान मेरे साथ काम करने के लिए स्वागत करता हूं।’’

बयान में कहा गया है कि ‘इंटर्नशिप’ चयन की तारीख से 28 फरवरी, 2025 तक या दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के अंत तक, जो भी पहले हो, प्रभावी रहेगी।

‘इंटर्नशिप’ के लिए पात्र होने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, वह दिल्ली का पंजीकृत मतदाता होना चाहिए तथा किसी शैक्षिक कार्यक्रम में नियमित छात्र के रूप में नामांकित होना चाहिए।

भाषा योगेश संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)