देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की तबीयत आज अचानक बिगड़ गई। पूर्व सीएम देहरादून में बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन में शामिल हुए थे। राज्य में भर्ती परीक्षाओं और पेपर लीक समेत अन्य गड़बड़ियों के खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को ये प्रदर्शन और तेज हो गया, बड़ी संख्या में छात्रों ने सड़कों पर प्रशासन और भर्ती विभागों के खिलाफ हल्ला बोल किया।
read more: ग्रामीणों ने विधायक को दिखाए काले झंडे, विकास यात्रा में निकले भाजपा नेता से मांगा कार्यों का ब्योरा
यहीं पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत अचानक बिगड़ गई, उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वे धरने पर बैठने के दौरान बेहोश हो गए।
हर जोर जुल्म की टक्कर में, संघर्ष हमारा नारा है।
जो हमसे टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा।।नौजवानों पर हो रहा अत्याचार हम नहीं सहेंगे!!#UKPSC #UKSSC #बेरोजगार_नौजवान #BJP4UK #uttarakhand @pushkardhami pic.twitter.com/BSpkgOmtWg
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) February 10, 2023
दरअसल, बेरोजगार संघ और प्रतियोगी परीक्षार्थियों ने बुधवार को गांधीबाग में प्रदर्शन के दौरान राज्य की भर्ती परीक्षाओं के आयोग UKPSC और UKSSC में सुधार की मांग उठाई थी। अभ्यर्थियों का आरोप था कि आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में जमकर धांधली हो रही है।
read more: मूडीज ने अडाणी की चार कंपनियों के साख परिदृश्य को ‘स्थिर’ से ‘नकारात्मक’ किया
बता दें कि शुक्रवार को ये प्रदर्शन और तेज हो गया, बड़ी संख्या में छात्रों ने सड़कों पर प्रशासन और भर्ती विभागों के खिलाफ नारेबाजी की। किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से बचने के लिए इलाके में भारी सुरक्षाबल की तैनाती कर दी गई है। बेरोजगार संघ ने इसके विरोध में आज उत्तराखंड बंद का ऐलान भी किया है। एग्जाम पेपर लीक व्हिसल ब्लोअर और बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पनवर पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और बॉबी को हिरासत में भी ले लिया है। प्रशासन ने राजधानी के घंटाघर इलाके के आस-पास धारा 144 भी लागू कर दी है।
read more: शेयर बाजार में दो दिन की तेजी थमी, सेंसेक्स 124 अंक टूटा
परीक्षा के दबाव को कम करने के लिए नियमित अध्ययन…
7 hours ago