INDIA Live News & Updates 26th May 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात ‘रेमल’ की प्रतिक्रिया और तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। IMD के अनुसार, चक्रवात रेमल आज आधी रात को बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच टकराएगा।
INDIA Live News & Updates 26th May 2024: ग्वालियर: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा, “इन्होंने(INDIA गठबंधन) उन मुद्दों को उठाया ही नहीं है जिन पर पीएम मोदी खड़े हैं। ये मोदी विरोधी एकता है, मोदी विचार विरोधी एकता नहीं है… मुझे लगता है कि इस चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो जाएगा… पीएम मोदी 400 नहीं 500 पार होंगे।”
#WATCH ग्वालियर: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा, “इन्होंने(INDIA गठबंधन) उन मुद्दों को उठाया ही नहीं है जिन पर पीएम मोदी खड़े हैं। ये मोदी विरोधी एकता है, मोदी विचार विरोधी एकता नहीं है… मुझे लगता है कि इस चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो… pic.twitter.com/TGyumZLxNe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
INDIA Live News & Updates 26th May 2024: नई दिल्ली: जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। आज 26 मई 2024 जेईई एडवांस एग्जाम का आयोजन होने जा रहा हैं। इस एग्जाम के लिए देश भर में कुल 170 से ज्यादा सेंटर्स बनाए गए हैं। साथ ही विदेशों में भी जेईई एडवांस 2024 के आयोजन के लिए एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं। बता दें कि इसका आयोजन साल में एक बार किया जाता है। इसके लिए रायपुर, बिलासपुर और भिलाई में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जेईई मेन में टॉप रैंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को जेईई एडवांस में बैठने का मौका दिया जाता है।
INDIA Live News & Updates 26th May 2024:
Follow us on your favorite platform: