मुंबई : Former Chief Minister Uddhav Thackeray praised 15 MLA : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पार्टी में बगावत के बाद भी उन्हें समर्थन जारी रखने वाले 15 विधायकों को पत्र लिखकर 56 साल पुरानी पार्टी के लिए उनकी निष्ठा की प्रशंसा की है। ठाकरे ने अपने पत्र में कहा कि शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे ने हमेशा पार्टी के प्रति निष्ठा का संदेश दिया। उद्धव ने कहा कि उनके साथ डटे रहे विधायकों ने बाल ठाकरे की बात का अनुसरण किया है।
यह भी पढ़े : ED ने सोनिया गांधी को फिर भेजा नोटिस, नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर इस दिन होगी पूछताछ
Former Chief Minister Uddhav Thackeray praised 15 MLA : ठाकरे ने पत्र में लिखा है, ‘‘शिवसेना विधायक के रूप में आपने कर्मठता से उनकी (बाल ठाकरे की) निष्ठा की सीख का पालन किया। आप धमकियों या प्रलोभन के चक्कर में नहीं पड़े और शिवसेना के प्रति निष्ठावान रहे। महाराष्ट्र को आपके इस रुख पर गर्व है और इससे पार्टी मजबूत होगी।’’
यह भी पढ़े : कांग्रेस को बड़ा झटका, एक साथ तीन दिग्गजों ने छोड़ा हाथ का साथ, इस पार्टी में हुए शामिल
Former Chief Minister Uddhav Thackeray praised 15 MLA : शिवसेना के 55 विधायकों में से 40 ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह कर दिया था जिसके चलते 29 जून को उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास आघाड़ी सरकार गिर गयी थी। पार्टी के 15 विधायक ठाकरे नीत खेमे के साथ डटे रहे जिनमें अधिकतर मुंबई और तटीय कोंकण क्षेत्र से हैं।
नशे में धुत यात्री 30 मिनट तक शौचालय के अंदर…
53 mins agoदिल्ली में मादक पदार्थ विरोधी मुहिम की घोषणा
54 mins ago