Former BJP Yuva Morcha leader shot dead

BJP युवा मोर्चा के पूर्व नेता की गोली मारकर हत्या, आधी रात को आरोपियों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

BJP युवा मोर्चा के पूर्व नेता की गोली मारकर हत्या, आधी रात को आरोपियों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

Edited By :  
Modified Date: February 7, 2023 / 05:57 AM IST
,
Published Date: February 6, 2023 5:55 am IST

हरिद्वार : Former BJP Yuva Morcha leader shot dead : भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा के हरिद्वार के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमरदीप चौधरी की कथित तौर पर उनके व्यापारिक साझेदारों ने गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कनखल थाने क्षेत्र में जगजीतपुर के राजा गार्डन इलाके में रविवार आधी रात के करीब हुई हत्या के 24 घंटे के भीतर तीनों नामजद आरोपियों… राजकुमार मलिक और उसके दो पुत्रों, हर्षदीप और मनदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

Read More : Earthquakes in Turkey: तुर्की, सीरिया में भूकंप ने मचाया ‘महाविनाश’, 2,600 से अधिक लोगों की मौत

हरिद्वार के नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों को देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने कहा, पूछताछ में पता चला है कि मलिक और चौधरी प्रॉपर्टी के कारोबार मे साझेदार थे और 50 लाख रुपये में बिकी एक संपत्ति के पैसों के हिसाब— किताब को लेकर दोनों के बीच कहासुनी के बाद मलिक ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर कथित तौर पर चौधरी की गोली मार कर हत्या कर दी।

Read More : Aaj Ka Rashifal: इन तीन राशियों पर हमेशा मेहरबान रहते हैं बजरंगबली, हर लेते हैं सारे दुःख, खुशियों से भर देते हैं झोली

Former BJP Yuva Morcha leader shot dead : कुमार ने बताया कि आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल भी बरामद कर ली गयी है। उन्होंने बताया, ‘‘पैसों का हिसाब-किताब करने के लिए मलिक ने चौधरी को अपने घर बुलाया था। चौधरी अपने दोस्त सोनू राठी के साथ मलिक के घर पहुंचा जहां दोनों के बीच कहासुनी के दौरान वहां मौजूद राजकुमार के दोनों पुत्रों ने तमंचे से चौधरी की कमर और कनपटी पर प्वाइंट ब्लैंक से गोली मार दी।’’

Read More : Aaj Ka Rashifal: इन तीन राशियों पर हमेशा मेहरबान रहते हैं बजरंगबली, हर लेते हैं सारे दुःख, खुशियों से भर देते हैं झोली

Former BJP Yuva Morcha leader shot dead : आरोपियों ने चौधरी के साथी सोनू पर भी गोलियां चलाईं, लेकिन वह किसी तरह वहां से बचकर निकल गया और चौधरी के भाई बादल को घटना के बारे में बताया। उन्होंने बताया, बादल के मौके पर पहुंचने पर आरोपियों ने उस पर गोलियां चलाकर उसे घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पंहुचाया जहां चौधरी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पेशे से वकील चौधरी हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे और अकसर तमाम कारणों से विवादों में रहते थे। हरिद्वार जिले में उन पर मारपीट समेत कई मुकदमे दर्ज थे और पुलिस ने उस पर गैंगस्टर अधिनियम भी लगाया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers