नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश उमेश कुमार ने सोमवार को दिल्ली बिजली नियामक आयोग (डीईआरसी) के अध्यक्ष के तौर पर शपथ ली।
दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने दिल्ली सचिवालय में उन्हें शपथ दिलाई।
समारोह के बाद सूद ने पत्रकारों से कहा, “न्यायमूर्ति कुमार ने डीईआरसी का कार्यभार संभाल लिया है और उन्हें गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। हम कामना करते हैं कि वह दिल्ली के लोगों के लिए अच्छा काम करेंगे।”
वह कार्यवाहक अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जयंत नाथ की जगह लेंगे। उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष नाथ ने पिछले महीने दिल्ली में नयी सरकार के गठन के बाद पद छोड़ दिया था।
भाषा जोहेब संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)