Agniveers will get 10 percent reservation, Home Ministry announced

Reservation for Agniveers : अग्निवीरों के लिए खुशखबरी..! नौकरी में मिलेगा इतने प्रतिशत आरक्षण, गृह मंत्रालय ने किया ऐलान

Reservation for Agniveers : पूर्व अग्निवीरों को BSF, CISF और RPF की नौकरी में 10 प्रतिशत की रिजर्वेशन दिया जाएगा।

Edited By :  
Modified Date: July 24, 2024 / 05:06 PM IST
,
Published Date: July 24, 2024 4:56 pm IST

नई दिल्ली। Reservation for Agniveers : केंद्र सरकार का बजट पेश होने के अगले ही दिन रिटायर अग्निवीरों के लिए भी गृह मंत्रालय का बड़ा तोहफा मिला है। दरअसल, गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पूर्व अग्निवीरों को BSF, CISF और RPF की नौकरी में 10 प्रतिशत की रिजर्वेशन दिया जाएगा। साथ ही आयु सीमा में भी छूट दी जाएगी।गृह मंत्रालय ने एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

read more : Suman Bery on Budget 2024 : बजट 2024 को लेकर बोले नीति आयोग के उपाध्यक्ष, एंजल टैक्स के समाप्त होने पर दी अपनी प्रतिक्रिया

केंद्र सरकार ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और असम राइफल्स में कांस्टेबल और राइफलमैन के 10% पद भूतपूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित कर दिए हैं। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में यह जानकारी साझा की है। उन्होंने यह भी बताया कि भूतपूर्व अग्निवीरों को ऊपरी आयु सीमा में छूट और शारीरिक दक्षता परीक्षण से छूट का लाभ मिलेगा।

गृह मंत्रालय ने एक्स पर एक अन्य ट्वीट में लिखा कि गृह मंत्रालय द्वारा लिए गए निर्णय के तहत CISF पूर्व-अग्निवीरों को फोर्स में नियुक्त करने के लिए तैयार है। महानिदेशक ने कहा इन्हें (पूर्व अग्निवीरों) कांस्टेबल पद पर नियुक्ति में 10% रिजर्वेशन और आयु सीमा व शारीरिक दक्षता परीक्षा में रियायत दी जाएगी।

RPF में भी आरक्षण

एक अन्य ट्वीट में गृह मंत्रालय ने बताया कि RPF में भी पूर्व अग्निवीरों रियायत दी जाएगी। गृह मंत्रालय ने लिखा कि आरपीएफ पूर्व अग्निवीरों को आयु में छूट और पीईटी से छूट के साथ बल में शामिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है। महानिदेशक ने कहा कि यह निर्णय सुरक्षा बलों को मजबूत बनाने में बहुत मददगार साबित होगा।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers