Forget victory in 2024... the victory of Congress in Lok Sabha will be

भूल जाइए 2024 में जीत…इन प्रदेशों के चुनावी नतीजों से तय होगी लोकसभा में कांग्रेस की जीत, चिंतन शिविर में पूर्व मंत्री रघु शर्मा का बड़ा बयान

कांग्रेस द्वारा आयोजित चिंतन शिविर में राजस्थान के पूर्व मंत्री रघु शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया। इस बयान के बाद वहां मौजूद पार्टी के

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: May 14, 2022 8:27 pm IST

उदयपुर। कांग्रेस द्वारा आयोजित चिंतन शिविर में राजस्थान के पूर्व मंत्री रघु शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया। इस बयान के बाद वहां मौजूद पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं के बीच हलचल मच गई। अपने इस बयान के बाद रघू शर्मा चर्चा में आ गए हैं।

यह भी पढ़े : चिंतन शिविर में उठी प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग, पार्टी नेताओं ने कहा – उन्हें एक राज्य में कैद करना सही नहीं 

नहीं सुधरे तो हो जाएंगे खत्म

दरअसल चिंतन शिविर के दौरान गुजरात के प्रभारी और पूर्व मंत्री रघु शर्मा ने सभी नेताओं से कहा कि हम नहीं सुधरे तो खत्म हो जाएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि अगर हमारी पार्टी हिमाचल और गुजरात में होने वाले चुनाव नहीं जीती तो 2024 में लोकसभा चुनाव जितने का सपना देखना छोड़ दीजिए।

यह भी पढ़े : माणिक साहा होंगे त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल ने चुना अपना नेता, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दी बधाई

बनाए गए अलग-अलग पैनल

उदयपुर में आयोजित चिंतन शिविर के लिए अलग-अलग पैनल बनाए गए हैं। ये सभी पार्टी को भविष्य में रोडमैप देंगे। इनमें पॉलिटिकल पैनल में गुलाम नबी आजाद, कमलनाथ, अशोक चौहान, भूपेश बघेल, पवन खेरा, रंजीत रंजन, आचार्य प्रमोद कृष्णम, रघु शर्मा शामिल हैं। इस पैनल के कंवीनर मल्लिकार्जुन खड़गे हैं। शिकायतों के बावजूद भी कांग्रेस की मौजूदा स्थिति को लेकर नेताओं ने चिंता जताई।

यह भी पढ़े : प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए KKR से भिड़ेगी सनराइजर्स, पिछला रिकॉर्ड देखकर हो सकती है केन विलियमसन की हालत खराब 

गलतियों पर पर्दा डालने में लगी हुई है पार्टी

शिविर के शुरू होने से पहले चिंतन शिविर के आगे ‘नव संकल्प’ लगा दिया गया। इस चिंतन शिविर का मकसद था आत्ममंथन करना लेकिन शिविर में हिस्सा ले रहे नेताओं की मानें तो पार्टी गलतियों पर पर्दा डालने में लगी हुई है। तभी नेताओं को हिदायत दी गई है कि पिछली गलतियां गिनाए बगैर भविष्य की बात हो।

 
Flowers