नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) पहली बार तीन सरकारी स्कूलों के बैंड ने 76वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इन बैंड में दो टीम केवल लड़कियों की थीं।
स्कूल बैंड राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में प्रतिस्पर्धा करने वाली 16 टीम में शामिल थे। यह प्रतियोगिता 24-25 जनवरी को यहां मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित हुई थी।
झारखंड के पटमदा स्थित पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) की पाइप बैंड गर्ल्स टीम ने दृढ़ संकल्प और उपलब्धि की एक प्रेरणादायक यात्रा का प्रदर्शन किया।
पच्चीस सदस्यीय टीम में कई लड़कियां खेती और दैनिक मजदूरी पर निर्भर वंचित परिवारों की शामिल थीं। ज्यादातर के लिए, यह दिल्ली की पहली ट्रेन यात्रा थी। उन्हें रामगढ़ आर्मी रेजिमेंटल सेंटर में स्थित सिख रेजिमेंट और पंजाब रेजिमेंट के प्रशिक्षकों से मार्गदर्शन मिला।
शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, टीम पिछले तीन साल से पाइप बैंड का अभ्यास कर रही है। रांची में आयोजित 2024-25 राज्य स्तरीय (अंतर-जिला) स्कूल बैंड प्रतियोगिता में, टीम ने पाइप बैंड श्रेणी में पिछले साल की चैंपियन और रांची जिले की मजबूत टीम को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘दूरदराज के गांवों में साधारण पृष्ठभूमि से उभरी इन दृढ़ निश्चयी लड़कियों ने पाइप बैंड में निपुणता हासिल करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया। उन्होंने अटूट समर्पण के साथ लंबे, कठिन अभ्यास सत्रों में भाग लिया।’’
सिक्किम के सरकारी वेस्ट प्वाइंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ब्रास बैंड गर्ल्स टीम और कर्नाटक के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर दो बेलगावी कैंट के पाइप बैंड (लड़कों) दल ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)