बीच सड़क बॉयफ्रेंड से कर रही थी गाली-गलौच, फूड डिलीवरी बॉय ने जड़ दिए दनादन कई थप्पड़, VIDEO वायरल

Food Delivery Boy slapped girl VIDEO VIRAL: एक लड़की बीच सड़क पर अपने बॉयफ्रेंड से बहस कर रही थी इतने में ही एक फूड डिलीवरी बॉय ने उसे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए, ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। The middle road was abusing the boyfriend, the food delivery boy gave many slaps, VIDEO viral

  •  
  • Publish Date - April 2, 2022 / 07:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

नई दिल्ली: Girlfriend Boyfriend Video: अगर पब्लिक प्लेस पर दो लोगों के बीच में हो रहे विवाद में बीच-बचाव करने वाला व्यक्ति अगर मारपीट पर आमादा हो जाए तो बात हैरान करने वाली होती है, गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड (Girlfriend Boyfriend Video) के विवाद का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बीच बचाव करने आए फूड डिलीवरी बॉय ने लड़की से मारपीट शुरू कर दी।

read more: महंगाई की मार! रोजमर्रा की जरूरतें पूरा करने सेक्स वर्कर का काम, इस देश में महिलाओं-पुरुषों की मजबूरी
Girlfriend Boyfriend Video: मामला ओडिशा के भुवनेश्वर का है, जहां बीच सड़क पर लड़ रहे कपल को शांत कराने के लिए आने वाला शख्स ही हाथापाई पर उतर आया, इस घटना के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें पहले एक लड़की बीच सड़क पर अपने बॉयफ्रेंड से लड़ती और लगातार उससे गाली-गलौच करती दिख रही है, सड़क पर भीड़ जमा होने लगी है, लेकिन लड़का चुपचाप सुनता रहता है। इस दौरान वो सड़क किनारे पड़ा पत्थर भी उठाती है और अपने बॉयफ्रेंड की स्कूटी पर मार देती है, लेकिन इसके बाद वाला वीडियो काफी हैरान करने वाला है।

देखिए ये वीडियो…

read more: Russia-Ukraine War : जंग के बीच रूस में अचानक क्यों बढ़ी कंडोम की बिक्री? 170 फीसदी की ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज
Girlfriend Boyfriend Video: इस झगड़े के दौरान वहां से गुजरने वाले एक फूड डिलीवरी बॉय ने इस लड़की को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन लड़की इतने गुस्से में थी कि उसने फूड डिलीवरी वाले उस लड़के पर ही गुस्से में चिल्लाना शुरू कर दिया, ये बात उसे सहन नहीं हुई और उसने बीच सड़क पर ही लड़की को एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए, करीब तीन-चार थप्पड़ मारने के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश भी की लेकिन वह मारता ही जाता है, अब इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।