नई दिल्ली: Rahul Gandhi Speech Today in Parliament संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष नेता राहुल गांधी ने आज बजट पर चर्चा पर सदन को संबोधित किया। इवस दौरान न सिर्फ वित्त मंत्री बल्कि मोदी सरकार पर भी करारा प्रहार किया। राहुल ने कहा कि देश का हर युवा पेपर लीक पर वित्त मंत्री को सुनना चाहता था और इस बजट से किसान भी खुश नहीं है। वहीं, इस दौरान राहुल गांधी ने सदन में आंबानी और अडाणी को लेकर भी बातें कही। लेकिन स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। स्पीकर के रोकते ही राहुल गांधी ने कहा कि मैं आप से सवाल पूछना चाहता हूं, इतने में ओम बिरला ने कहा कि मेरे से सवाल नहीं पूछ सकते आप।
Rahul Gandhi Speech Today in Parliament वहीं, इस दौरान राहुल गांधी ने बजट से पूर्व होने वाले हलवा सेरेमनी को लेकर भी सवाल उठाए। राहुल गांधी ने कहा कि हलवा सेरेमनी के दौरान कुछ जातियों को नजरअंदाज किया गया। उन्होंने एक तस्वीर दिखाते हुए कहा कि इसमें एक भी एसटी, एससी और ओबीसी को जगह नहीं दी गई। एक दो लोगों को शामिल किया भी तो उन्हें फोटो में पीछे रख दिया। राहुल गांधी का कहना था कि देश में 20 लोगों को ही बजट का हलवा मिल रहा है। राहुल गांधी की इस बात को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सिर पीटने लगीं। हालांकि जब राहुल गांधी ने पोस्टर दिखाया तो स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें रोकते हुए कहा सदन में पोस्टर लाने नहीं दूंगा आप पोस्टर नहीं दिखा सकते, ये नियमों में खिलाफ है।
राहुल ने कहा कि आपने कोविड में छोटे बिजनेस को खत्म कर दिया। उससे देश की रीड की हड्डी टूट गई है। उन्होंने कहा कि बजट में इंटर्नशिप प्रोग्राम की बात की गई और आपने कहा कि 500 बड़ी कंपनियों में ये काम होगा, लेकिन 99 फीसद युवाओं को इससे लेना देना नहीं है, तो इसका मतलब है कि आपने पहले टांग तोड़ दी और फिर बाद में आप बैंडेज लगा रहे हैं। राहुल ने आगे कहा कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था केवल दो लोगों के हाथों में है। उन्होंने पहले अडानी और अंबानी का नाम लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा टोके जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि अब मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन ए1 और ए2 कह दूंगा।
Srijana Vs Nikita : खत्म हुई प्यार की 2 कहानी!…
32 mins agoईडी सिर्फ ‘आपराधिक साजिश’ के आधार पर धन शोधन का…
45 mins ago