कुल्लू । देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही हैं नतीजन कई जगहों में बाढ़ की स्थिती पैदा हो गई । असम के बाद अब हिमाचल प्रदेश में बाढ़ की स्थिती निर्मित हो गई हैं। गुरुवार को मानसून ने विराट रुप ले लिया। जिसके चलते देर रात से सुबह तक भारी बारिश हुई और कुल्लू जिले में मर्णिकर्ण घाटी में बाढ़ आने से एक कैंपिंग साइट बह गई है और चार लोग लापता हो गई। इस मामले की पुष्टि एडीएम प्रशांस सरकैक ने की हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read more : बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी करने का सुनहरा अवसर, यहां 35 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे होगा सिलेक्शन
बताया जा रहा हैं कि कुल्लू के मणिकर्णिका घाटी में बादल फटने से नाले ने विराट रुप ले लिया और बाढ़ की ,स्थित निर्मित हो गई । प्रशानस को चार लोगों के लापता होने की पुष्टी की हैं । रेस्टोरेंट, मकान सहित आस पास के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गई और काम काज ठप हो गए ।
Read more : राज्य के निलंबित IAS अधिकारी की फिर बढ़ी मुश्किलें, मनरेगा धनराशि में हेरफेर करने का लगा आरोप !!
बता दें कि कुल्लू में गुरुवार रात से ही भारी बारिश हो रही है. कसोल के पास सड़क पर भी मलबा आया है। वहीं, मलाणा में डैम साइट को भारी नुकसान पहुंचा है। दरअसल, हिमाचल में मौसम विभाग ने बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।