Flipkart offer! 75% Discount On Items Including TV, Washing Machine

लूटमार ऑफर! TV, वॉशिंग मशीन समेत कई आइटम्स पर 75% डिस्काउंट, जल्द करें वरना छूट जाएगा ये मौका

75% Discount On Electronics Items : सेल में टीवी, वाटर प्योरिफायर, एसी और वॉशिंग मशीन,अन्य होम अप्लायंस पर भारी डिस्काउंट पर ​​मिल रहा है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: July 17, 2022 2:55 am IST

नई दिल्ली।Flipkart July sale 2022 :  यदि आप टीवी, वॉशिंग मशीन या अन्य होम अप्लायंस खरीदने की प्लानिंग कर रहें हैं, तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart आपके लिये आकर्षक आफर्स लेकर आयी है। Flipkart पर 14 से 18 जुलाई तक Electronics Day सेल चल रही है। जिसमे कंपनी इलेक्र्ट्रानिक आइटम्स पर 75 परसेंट तक ​डिस्काउंट दे रही है। इस सेल में टीवी, वाटर प्योरिफायर, एसी और वॉशिंग मशीन,सीलिंग फैन और अन्य होम अप्लायंस पर भारी डिस्काउंट पर ​​मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, डिलवरी देने के लिए कर रहा था ग्राहक का इंतजार

साथ ही SBI कार्ड धारकों को इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर 10 प्रतिशत एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है। मतलब SBI कार्ड धारक भुगतान के लिये SBI कार्ड का इस्तेमाल कर 85 प्रतिशत डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को मिला इस दल का साथ, सीएम ने किया समर्थन देने का ऐलान

सस्ते में मिल रही वॉशिंग मशीन

75% Discount On Electronics Items :  रियलमी की वॉशिंग मशीन को आप 7,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं White-Westinghouse ब्रांड के सेमी-ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की शुरुआती कीमत 6,999 है।

यह भी पढ़ें: आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के मंत्री का बड़ा बयान, कहा – संकट में सिर्फ भारत ने की मदद

ये आइटम्स भी मिल रहे आकर्षक दाम पर

198 लीटर वाला सैमसंग फ्रिज 5-स्टार रेटिंग के साथ आपको 18 हजार रुपये की आकर्षक कीमत में मिल रहा है। वहीं Voltas के AC को आप 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा सीलिंग फैन की कीमत 1099 रुपए से शुरू है, तो वहीं मिक्स्चर 50 और टीवी 75 परसेंट तक के डिस्काउंट के साथ मिल रहें हैं।

और भी है बड़ी खबरें…