जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रहस्यमय बीमारी से पांच साल की बच्ची की मौत |

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रहस्यमय बीमारी से पांच साल की बच्ची की मौत

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रहस्यमय बीमारी से पांच साल की बच्ची की मौत

Edited By :  
Modified Date: January 12, 2025 / 08:40 PM IST
,
Published Date: January 12, 2025 8:40 pm IST

राजौरी/जम्मू, 12 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक गांव में रविवार को पांच साल की एक बच्ची की मौत हो गई और उसके पांच अन्य भाई-बहनों के गंभीर रूप से बीमार पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बीमार भाई-बहन कोटरंका उप-मंडल के बधाल गांव के रहने वाले हैं, जहां पिछले साल दिसंबर में रहस्यमय बीमारी के कारण दो अलग-अलग परिवारों के नौ सदस्यों की मौत हो गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद असलम के छह बच्चों को शनिवार शाम मेडिकल जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंडी लाया गया था।

उन्होंने बताया कि बच्चों को पहले राजौरी शहर के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय (जीएमसी) से संबद्ध अस्पताल में भेजा गया और बाद में उनमें से चार को जम्मू के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां लड़की ने रविवार तड़के अंतिम सांस ली।

अधिकारियों ने बताया कि दो भाई-बहनों का जीएमसी राजौरी के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है, जबकि तीन अन्य को जीएमसी अस्पताल जम्मू में भर्ती कराया गया है।

जम्मू जीएमसी के प्राचार्य डॉ. आशुतोष गुप्ता ने पिछले महीने खुलासा किया था कि प्रारंभिक जांच में मौतों के पीछे वायरल संक्रमण को कारण बताया गया है, लेकिन उन्होंने कहा कि अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए और अधिक जांच किए जाने की जरूरत है।

जांच में सहायता के लिए पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान, पीजीआई चंडीगढ़, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), दिल्ली के विशेषज्ञों की विभिन्न टीमों ने भी गांव का दौरा किया था।

इस बीच, राजौरी के उपायुक्त अभिषेक शर्मा ने राजौरी-पुंछ रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) तेजिंदर सिंह और राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गौरव सिकरवार के साथ जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए बधाल गांव का दौरा किया।

अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक चिकित्सा जांच सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य टीम को भी तैनात किया गया है।

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers