Five workers killed while cleaning pharma company tank in Gandhinagar

टैंकर की सफाई के दौरान पांच मजदूरों की मौत, कंपनी के मालिक ने नहीं दिए थे सुरक्षा उपकरण

टैंकर की सफाई के दौरान पांच मजदूरों की मौत! Five workers killed while cleaning pharma company tank in Gandhinagar district

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: November 6, 2021 7:32 pm IST

अहमदाबाद: 5 workers killed while cleaning Tankगुजरात के गांधीनगर जिले में फार्मास्यूटिकल कंपनी की एक इकाई के भूमिगत टैंक की सफाई के दौरान पांच मजदूरों की शनिवार को मौत हो गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मजदूरों की मौत जहरीली गैस की वजह से हुई। गांधीनगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी महेश मोद ने बताया कि घटना कलोल तालुका में दवा कंपनी के एक अपशिष्ट शोधन संयंत्र में आज दोपहर में हुई।

Read More: राज्यपाल को सौंपी गई जीरम घाटी कांड की जांच रिपोर्ट, 4 हजार 184 पेज में तैयार हुई रिपोर्ट 

5 workers killed while cleaning Tank मोद ने बताया, “चूंकि आज संयंत्र बंद था, प्रबंधन ने टैंक को साफ करने का फैसला किया था, जहां मल शोधन के लिए भेजे जाने से पहले कारखाने के तरल कचरे को संग्रहीत किया जाता है। हालांकि, टैंक में शायद कोई तरल कचरा नहीं था, लेकिन मजदूरों को इसके अंदर जहरीली गैस की मौजूदगी का पता नहीं था।”

Read More: ट्रक से टक्कर के बाद तेल टैंकर में हुआ जोरदार धमाका, 90 से अधिक लोगों की मौत, मची अफरातफरी

उन्होंने बताया कि एक मजदूर टैंक के भीतर बेहोश हो गया जिसके बाद चार अन्य उसे बचाने के लिए एक के बाद एक अंदर घुसते गए और जहरीली गैस की वजह से आखिरकार पांचों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि फैक्टरी के मालिकों ने अपने मजदूरों को किसी तरह का सुरक्षा उपकरण या मास्क नहीं उपलब्ध कराए थे। मोद ने बताया कि मृतकों की पहचान विनय, शाही, देवेंद्र कुमार, आशीष कुमार और रंजन कुमार के रूप में हुई है। सभी की उम्र 30 से 35 साल के बीच थी।

Read More: T20 WC: क्रिकेटर जडेजा बोले ‘बैग पैक करेंगे और घर जाएंगे’, अफगानिस्तान के नहीं जीतने वाले सवाल पर दिया जवाब…देखें VIDEO

 
Flowers