भरूच: गुजरात के भरूच से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल जिले के दाहेज स्थिति एक केमिकल फैक्टी में हुए धमाके से 5 लोगों की मौत हो गई और 57 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से घायल लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
भरूच के कलेक्टर एमडी मोदिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बुधवार दोपहर एक एग्रो-केमिकल कंपनी के बॉयलर में विस्फोट की घटना घटी थी। सभी घायलों को भरूच के अस्पतालों में ले जाया गया है और आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि आग पूरी फैक्ट्री में लगी थी। एहतियात के तौर पर केमिकल प्लांट के पास के दो गांवों को खाली कराया गया है। फैक्ट्री में काफी तरह केमिकल रखे गए थे। इस घटना की पूरी जांच होगी।
Five people lost their lives & 57 others sustained injuries in a fire that broke out following a blast in a tank at Yashashvi Rasayan Pvt Ltd in Dahej Industrial Estate of Bharuch, Gujarat at about 12 PM today: Bharuch district collector Dr MD Modiya https://t.co/6A0e3T70dP pic.twitter.com/8W6gIh1a3M
— ANI (@ANI) June 3, 2020