Jaipur Fire Accident

Jaipur Fire Accident: जयपुर में केमिकल टैंकर फटने से बड़ा हादसा, जिंदा जले पांच लोग, 40 से ज्यादा वाहन जलकर खाक, देखें खौफनाक वीडियो

Jaipur Fire Accident: जयपुर में केमिकल टैंकर फटने से बड़ा हादसा, जिंदा जले पांच लोग, 40 से ज्यादा वाहन जलकर खाक, देखें खौफनाक वीडियो

Edited By :  
Modified Date: December 20, 2024 / 12:06 PM IST
,
Published Date: December 20, 2024 9:46 am IST

जयपुरः Jaipur Fire Accident राजस्थान के जयपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां गैस टैंकर में ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई। इस हादसे में पांच लोग जिंदा जल गए। जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिसे जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है। वहीं दूसरी ओर घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।

Read More: CG Land Revenue Code Amendment Bill: इन जमीनों का होगा स्वतः नामांतरण, अधिक मुआवजा पाने के खेल पर लगेगी पाबंदी, भू राजस्व संहिता संशोधन विधेयक विधानसभा में पारित 

Jaipur Fire Accident जानकारी के अनुसार, घटना अजमेर रोड स्थित भांकरोटा इलाके की है। जहां भांकरोटा में पेट्रोल पंप के पास एलपीजी ट्रक और सीएनजी ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। जिसके बाद एक एक करके 40 गाड़ियां चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 5ः30 बजे भंक्रोटक डी क्लॉथोंन के पास दो ट्रकों की भिड़ंत हुई थी। जिसके बाद सीएनजी टैंक में जोरदार ब्लास्ट हुआ। इसमें आसपास की गाड़ियों को चपेट में ले लिया। वहीं सवारियों से भरी बस में इसकी चपेट में आ गई। कुछ लोग समय रहते बस से उतर गए। वहीं बस में सवार पांच लोगों की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।

Read More: Plane Crashes Of Year 2024: साल 2024 में हुए ये बड़े विमान हादसे, राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से लेकर हॉलीवुड अभिनेता तक की गई जान 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाने की काशिश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि एक फैक्ट्री ने भी आग पकड़ ली। जिसमें जलकर वह राख हो गई। हादसे के कारण अजमेर हाईवे से आवाजाही बंद कर दी गई है। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सिविल डिफेंस पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से हादसाग्रस्त गाड़ियों से लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री भजन लाल हादसाग्रस्त लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे।

Read More: MP-CG Weather Latest Update: प्रदेश में ठंड से मिली राहत.. अगले 3-4 दिन तापमान में होगी बढ़ोतरी, इन इलाकों में बारिश की संभावना 

आपको बता दें कि ये दिल दहला देने वाला लापरवाही की वजह से हुआ। सीएनजी का टैंकर गलत साइड से आ रहा था और एलपीजी ट्रक से टकरा गया। बस इसी एक लापरवाही की वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया। जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की होगी। बस की स्थिति को देखकर यात्रियों की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

जयपुर में गैस टैंकर ब्लास्ट के बाद कितने लोग प्रभावित हुए?

जयपुर के भांकरोटा इलाके में गैस टैंकर के ब्लास्ट के बाद हुए हादसे में पांच लोग जिंदा जल गए और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा कहां और कब हुआ था?

यह हादसा राजस्थान के जयपुर स्थित अजमेर रोड के भांकरोटा इलाके में सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। इस दौरान सीएनजी टैंकर और एलपीजी ट्रक में जोरदार टक्कर हुई, जिससे आग लगी और कई गाड़ियां चपेट में आ गईं।

इस हादसे में किसकी लापरवाही बताई जा रही है?

इस हादसे का कारण सीएनजी टैंकर का गलत दिशा से आना था, जो एलपीजी ट्रक से टकरा गया। इस एक लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ।

दमकल और पुलिस ने क्या कदम उठाए?

सूचना मिलते ही दमकल की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की और सिविल डिफेंस पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को घटनास्थल से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। अजमेर हाईवे पर आवाजाही को बंद कर दिया गया।

मुख्यमंत्री ने हादसे के बाद क्या किया?

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल अस्पताल पहुंचे और हादसाग्रस्त लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल पूछा।