Auto collides with bus of Sabarimala pilgrims: केरल के मलप्पुरम में कर्नाटक से आ रहे सबरीमाला तीर्थयात्रियों की बस की ऑटो से जोरदार टक्कर हो गईष हादसा इतना दर्दनाक था, कि ऑटो चालक और ऑटो में सवार 4 यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों में ऑटो ड्राइवर के अलावा दो महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं। ये सभी ऑटो में सवार थे। वहीं, कुछ लोग घायल भी हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
#WATCH | Malappuram, Kerala: Auto driver and 4 passengers of an auto died after the auto collided with a bus of Sabarimala pilgrims coming from Karnataka (15/12)
(Visuals of injured being taken to hospital) pic.twitter.com/rK3K6sYWAo
— ANI (@ANI) December 15, 2023
इस मामले पर मलप्पुरम के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, कि पुलिस मोटर वाहन विभाग के साथ एक संयुक्त जांच करेगी और दुर्घटना स्थल की ठीक से जांच करेगी और देखेगी कि क्या सड़क के साथ कोई समस्या है और यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगी कि ऐसी दुर्घटनाएं दोबारा न हों।
Follow us on your favorite platform: