Five Murder Mistri case :

पत्नी और 3 बेटियों का गला काटा फिर लगा ली फांसी, पुलिस ने ऐसे सुलझाया केस!

Five Murder Mistri case : पहले अपने परिवार के लोगों को मारा फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। PM रिपोर्ट सामने आने के बाद ये बात सामने आई हैं.

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : April 17, 2022/7:24 am IST

प्रयागराज। Five Murder Mistri case :  जिले के खागलपुर गांव में सामने आए पांच लोगों की हत्या की वारदात पुलिस ने लगभग सुलझा लिया है। जांच में पता चला है कि मुखिया राहुल तिवारी ने पहले अपने परिवार के लोगों को मारा फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ये बात सामने आई हैं।

यह भी पढ़ें:  मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा, पांच स्टूडेंट्स के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि राहुल ने आखिर ऐसा क्यों किया।​ फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट में जिन लोगों का जिक्र किया गया है उससे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। शनिवार सुबह करीब 10 बजे के आसपास एक ही परिवार के घर में संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से पूरे प्रदेश में तहलका मच गया।

खबर मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। ​जिसके बाद पुलिस की सात टीमें मर्डर मिस्ट्री की जांच में जुट गई। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कई अहम बातों से पर्दा उड़ गया। दरअसल मर्डर के बाद से ही लोग इस बात की चर्चा कर रहे थे कि राहुल तिवारी ने ही मरने के बाद खुद फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी। आत्महत्या की बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तो साफ हो। लेकिन पुलिस अभी इस घटनाक्रम के और पहलुओं की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:  आज से शुरू हुई RSS के सहयोगी संगठन प्रज्ञा प्रवाह की ‘हिंदुत्व का वैश्विक पुनरुत्थान’ विषय पर चिंतन बैठक

बता दें कि पुलिस ने दो पन्नों का सुसाइड नोट बरामद किया है। वहीं मृतक राहुल तिवारी के बड़े भाई मुन्ना तिवारी की तहरीर पर तत्काल ही 4 संदिग्धों के ख़िलाफ केस दर्ज कर सभी को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि पूछताछ में कई और अहम खुलासे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह ने ज्योतिष को दिखाया हाथ, नरोत्तम मिश्रा बोले- जहां-जहां दिखाया हाथ, वहां से कांग्रेस साफ