नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके में बृहस्पतिवार को एक इमारत का आंशिक हिस्सा ढहने से पांच मजदूर घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शाम करीब 5:25 बजे मकान संख्या 53 की तीसरी मंजिल की दीवार अचानक ढह गई, जिससे पड़ोस के मकान की छत को नुकसान पहुंचा।
घटना के समय दीवार को तोड़ने का काम किया जा रहा था।
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘घटना के तुरंत बाद राहत एवं बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंच गईं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अग्निशमन दल की टीम भी वहां पहुंच गईं और बचाव अभियान शुरू किया।’’
उन्होंने कहा कि घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया।
दीवार का मलबा पास के घर पर गिर गया, जिससे उसकी छत को नुकसान पहुंचा।
फिलहाल इमारत के मालिक की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि घायल मजदूरों की हालत स्थिर बनी हुई है और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)