गुरुग्राम में मुठभेड़ के बाद पांच अंतरराज्यीय अपराधी पकड़े |

गुरुग्राम में मुठभेड़ के बाद पांच अंतरराज्यीय अपराधी पकड़े

गुरुग्राम में मुठभेड़ के बाद पांच अंतरराज्यीय अपराधी पकड़े

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2025 / 10:29 PM IST
,
Published Date: January 24, 2025 10:29 pm IST

गुरुग्राम,24 जनवरी (भाषा) गुरुग्राम पुलिस ने यहां एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद पांच अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि उसकी टीम की जवाबी गोलीबारी में दो आरोपी घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और वहां से छुट्टी मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से तीन देसी पिस्तौल, पांच गोलियां, आठ खोखे और एक ऑटो रिक्शा बरामद किया गया है।

उसने बताया कि सेक्टर 56 थाने में प्राथमिकी दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो घायल आरोपियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने कहा कि उसे बृहस्पतिवार रात सूचना मिली थी कि पांच अपराधी – होशियार खान (22), बिलादीन उर्फ ​​बिल्ला (22), शाहरुख (23), मोहम्मद नसीम (23) और सलीम उर्फ ​​शमी (22) डकैती करने के लिए गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड की ओर एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर आएंगे।

पुलिस ने बताया कि एक टीम गठित की गई और जब वह ऑटो रिक्शा दिखा, तो पुलिसकर्मियों ने चालक को वाहन रोकने का इशारा किया।

चालक ने भागने की कोशिश में गाड़ी की गति बढ़ा दी और अवरोधक एवं पुलिस वाहन को टक्कर मार दी।

ऑटो रिक्शा से उतरे पांचों लोग पुलिस टीम पर गोलीबारी करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि एक गोली निरीक्षक विश्व गौरव की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी और दूसरी गोली पुलिस वाहन की खिड़की पर लगी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दोनों ओर से कुल आठ गोलियां चलाई गईं, जिनमें से चार गोली अपराधियों ने चलाई।

प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने गुरुग्राम में एक और डकैती की थी।

बिलादीन उर्फ ​​बिल्ला के खिलाफ उत्तर प्रदेश में चोरी के पांच मामले दर्ज हैं, जबकि होशियार खान पर चोरी के चार मामले दर्ज हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि उन दोनों पर उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।

उन्होंने बताया, ‘‘गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।’’

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers