Nainital Car Accident

Nainital Car Accident: एक झटके में चली गई पांच जिगरी दोस्तों की जान, दर्दनाक हादसे का हुए शिकार

Nainital Car Accident: एक झटके में चली गई पांच जिगरी दोस्तों की जान, दर्दनाक हादसे का हुए शिकार

Edited By :  
Modified Date: November 26, 2023 / 03:09 PM IST
,
Published Date: November 26, 2023 3:09 pm IST

Nainital Car Accident: नई दिल्ली। देवीपुरा-सौड़ मार्ग पर बाघनी क्षेत्र में विलासपुर के पर्यटकों की कार करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में वाहन सवार पांचों पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी जनपद रामपुर (UP) के रहने वाले थे। 24 घंटे से ज्यादा वक्त तक उनके शव खाई में पड़े रहे, अगले दिन लोगों की नजर गाड़ी पर गई तो उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी । 

Read More: Bhadedu Murder Case: चैन की नींद सो रहे युवक को सुलाई मौत की नींद, बेदर्दी से उतारा मौत के घाट, जानें माजरा 

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि खाई में गिरा वाहन दिल्ली नंबर का है और हादसा बीती देर रात हुआ है। बताया कि सूचना मिलने के बाद कालाढूंगी पुलिस मौके पर पहुंच गई है जबकि नैनीताल के उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार व एसडीआरएफ की टीम भी मौके की ओर रवाना हो गई है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों के घटना स्थल पर पहुंचने और रैस्क्यू अभियान पूरा होने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि हादसे में मारे गए लोग कहां के हैं।

Read More: Jio Best Recharge Plan: जियो यूजर्स की मौज ही मौज, मात्र इतने रुपये में एक साल तक मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा, कॉलिंग और OTT फ्री 

डीएम ने बताया कि जिस सड़क में हादसा हुआ है वह PMGSY की है। अभी हादसे का कारण पता नहीं चला हैं। बताया कि सड़क सुधार के लिए दो एस्टीमेट मिले थे। 22 नवंबर को ही सड़क सुधार के लिए 9.89 लाख और 3.64 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है। आज से सड़क ठीक कराने के निर्देश विभाग को दिए गए हैं।