बेलगावी (कर्नाटक), 23 अक्टूबर (भाषा) ब्लैक फंगस से पत्नी की मौत से गमजदा एक सेवानिवृत्त सैनिक और उसके पांच बच्चों ने आत्महत्या कर ली। घटना जिले के हुक्केरी तालुक के एक गांव की है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
read more: भारत के सामने एएफसी अंडर-23 एशियाई कप के शुरूआती मैच में ओमान की कड़ी चुनौती
पुलिस ने बताया कि गोपाल हदिमानी (46) और उसके चार बच्चे- सौम्या (19), श्वेता (16), साक्षी (11) और सृजन हदिमानी (आठ) ने शुक्रवार रात को जहर खा लिया। पड़ोसियों को सुबह घर के किसी सदस्य को बाहर न पाकर शंका हुई जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाद में रिश्तेदारों को बताया।
read more: पुलिस वाहन से 4 मज़दूरों को कुचलने का मामला, भाजपा ने सरकार से की मुआवजा देने की मांग
रिश्तेदारों ने कहा कि हदिमानी की पत्नी जुलाई में कोविड-19 के बाद ब्लैक फंगस से पीड़ित हुई थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि इससे गोपाल बेहद दुखी था। एक संबंधी ने पत्रकारों को कहा कि वह और उसके बच्चे अकसर यह बात कहते थे कि वे उनके (महिला के) बिना नहीं जी सकते। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
अमृतसर पुलिस चौकी के बाहर तेज धमाका हुआ
9 hours ago