पश्चिम बंगाल: अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने के आरोप में पांच बांग्लादेशी गिरफ्तार |

पश्चिम बंगाल: अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने के आरोप में पांच बांग्लादेशी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल: अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने के आरोप में पांच बांग्लादेशी गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: January 13, 2025 / 03:59 PM IST
,
Published Date: January 13, 2025 3:59 pm IST

कोलकाता, 13 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से सोमवार को पांच बांग्लादेशियों को अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने, अपनी पहचान छिपाकर एक स्थानीय कपड़ा मिल में काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सोनारपुर में एक किराए के मकान में साथ रहते थे और उन्होंने नौकरी पाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया।

अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सोनारपुर थाने के अधिकारियों ने बांग्लादेशी नागरिकों के समूह पर नजर रखनी शुरू कर दी और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने पड़ोसियों से कभी बातचीत नहीं करते थे।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ये पांचों करीब एक साल पहले अवैध तरीके से भारत में घुसे। उन्होंने अपनी पहचान छिपाई और एक कपड़ा मिल में काम करने लगे। हम उनकी गतिविधियों के बारे में और जानने के लिए उनके पड़ोसियों से जानकारी जुटा रहे हैं। उन्हें आज दोपहर एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया।’’

भाषा खारी सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers