(सुष्मिता गोस्वामी)
दर्रांगा (असम), सात नवंबर (भाषा) असम के दर्रांगा में भारत-भूटान सीमा पर पहली एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) का बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे की मौजूदगी में आईसीपी दर्रांगा का उद्घाटन किया।
आईसीपी दर्रांगा 14.5 एकड़ में फैली है और भारत-भूटान सीमा से लगभग 700 मीटर की दूरी पर स्थित है। यह अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें एक कार्यालय परिसर, पार्किंग क्षेत्र, लोडिंग और अनलोडिंग क्षेत्र, एक तौल पुल, एक गोदाम और अधिकारियों के लिए आवासीय क्वार्टर शामिल हैं।
भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण द्वारा विकसित इस परियोजना में कुशल परिचालन सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण स्थान, ‘प्लांट क्वारंटाइन सिस्टम’ और पार्किंग सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
भारत की ओर यह रंगिया के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 27 से जुड़ी है, जबकि भूटान की ओर यह समद्रुप-जोंगखार में मजबूत सीमा शुल्क अवसंरचना के तौर कुशल व्यापार सुनिश्चित करती है।
समद्रुप-जोंगखार से ताशीगांग तक राजमार्ग में जारी सुधार से संपर्क (कनेक्टिविटी) और व्यापार की संभावनाओं में और वृद्धि होने की उम्मीद है।
भाषा
सुरभि मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
असम में पहली ‘एकीकृत जांच चौकी’ का उद्घाटन
20 mins agoपलक्कड़ उपचुनाव : होटल में आधी रात को पुलिस की…
31 mins ago