First he killed his wife.. then chopped body into pieces and boiled it in a cooker

Telangana Murder Case: पहले की पत्नी की हत्या.. फिर लाश को टुकड़े-टुकड़े कर कुकर में उबाला, पुलिस से बचने हडि्डयों को यहां लगाया ठिकानें, दिलदहला देगी अपराध की ये कहानी

पहले की पत्नी की हत्या.. फिर लाश को टुकड़े-टुकड़े कर कुकर में उबाला, First he killed his wife.. then chopped body into pieces and boiled it in a cooker

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2025 / 03:14 PM IST
,
Published Date: January 23, 2025 2:16 pm IST

हैदराबादः Telangana Murder Case तेलंगाना में सेना से रिटायर एक शख्स ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। शख्स के ना सिर्फ अपनी पत्नी की हत्या की, बल्कि उसकी लाश के साथ भी क्रुरता की। हत्या के बाद सबूत मिटाने लाश के छोटे-छोटे टुकड़े किए और प्रेशर कुकर में उबालकर झील में फेंक दिया। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि हडि्डयों से मांस अलग करने के लिए आरोपी ने उन्हें मूसल से कुचला था। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पूरा मामला रंगारेड्‌डी जिले के मीरपेट इलाके का है।

Read More : Mahakumbh 2025: महाकुंभ में सड़क पर उतरे बाबा, देखते ही देखते बाइक वाले की कर दी​ पिटाई, अब वायरल हुआ वीडियो 

Telangana Murder Case मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय वेंकट माधवी के लापता होने की सूचना उसके परिवार ने 16 जनवरी को दी थी। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो उन्हें उसके पति पर शक हुआ। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने जघन्य अपराध कबूल कर लिया। मीरपेट के पुलिस निरीक्षक नागराजू ने कहा कि 16 जनवरी को सुबम्मा नाम की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी माधवी लापता हो गई है। उसकी शादी 13 साल पहले गुरुमूर्ति से हुई थी। पिछले पांच साल से दोनों पत्नी और पति अपने दो बच्चों के साथ मीरपेट पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत वेंकटेश्वर कॉलोनी में रह रहे थे। इस महीने की 16 तारीख को शिकायतकर्ता की बेटी माधवी और उसके पति गुरुमूर्ति के बीच किसी मुद्दे पर बहस हुई, उसके बाद से उसकी कोई खबर नहीं है।

Read More : Trains Cancelled Latest News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. महाकुंभ जाने वाली ये ट्रेनें हुई रद्द , अब यात्रियों को करना पड़ेगा परेशानी का सामना 

गुरुमूर्ति ने जुर्म कबूला, लेकिन पुलिस को सबूत नहीं मिले

हत्या वाले दिन गुरुमूर्ति के बच्चे उसकी बहन से मिलने गए थे। उसने गुमशुदगी का नाटक रचा और माधवी के माता-पिता को इस बारे में बताया। मीरपेट एसएचओ के नागराजू ने भी कहा है कि इस मामले को गुमशुदगी का मामला माना जा रहा है, क्योंकि संदिग्ध हत्या का कोई सबूत अभी तक नहीं मिला है। हालांकि पुलिस ने बताया कि गुरुमूर्ति की माधवी से बहस हुई थी, जिसके बाद उसने उसकी हत्या की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भी पकड़े गए आरोपी ने हत्या के सबूत मिटाने बाथरूम में उसके शव के टुकड़े किए। हड्डियों को मांस से अलग किया, उन्हें मूसल से कुचला और फिर उबाला। उसने मांस और हड्डियों को तीन दिनों तक पकाया, जिसके बाद उसने उन्हें एक थैले में भरकर पास की झील में फेंक दिया। पुलिस को अभी तक उस झील में पीड़िता के शव का पता नहीं चल पाया है, जिसमें गुरुमूर्ति ने शव के अंगों को फेंकने का दावा किया था। एक अधिकारी ने बताया कि सुराग लगाने वाली टीमें और डॉग स्क्वॉड तलाशी अभियान चला रहे हैं।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers