नोएडा हवाई अड्डे से पहली पूर्ण परीक्षण उड़ान संचालित की गई

नोएडा हवाई अड्डे से पहली पूर्ण परीक्षण उड़ान संचालित की गई

Edited By :  
Modified Date: December 9, 2024 / 05:22 PM IST
,
Published Date: December 9, 2024 5:22 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

नोएडा, नौ दिसंबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर में बने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोमवार को सफलतापूर्वक पहली पूर्ण परीक्षण उड़ान का संचालन किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर क्षेत्र में बनाया जा रहा है, जो दिल्ली से लगभग 75 किलोमीटर दूर है और यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा।

स्विट्जरलैंड की कंपनी ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल में उत्तर प्रदेश सरकार के लिए हवाई अड्डे का निर्माण कर रही है।

पूर्ण परीक्षण उड़ान का संचालन यह सत्यापित करने के लिए किया जाता है कि हवाईअड्डा सुरक्षा, परिचालन और विनियामक मानकों को पूरा कर रहा है या नहीं।

इस अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा, ‘‘आज पूर्ण परीक्षण उड़ान के साथ, हम अगले साल अप्रैल के अंत से पहले हवाईअड्डा परियोजना को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज हवाई अड्डे की प्रगति में एक अहम दिन है और निश्चित रूप से नागरिक उड्डयन मंत्रालय से जो भी सहायता की आवश्यकता होगी, हम निरंतर प्रदान करेंगे ताकि हवाई अड्डे से शीघ्र परिचालन शुरू हो सके।’’

नायडू ने कहा कि इस परियोजना में अब तक पांच करोड़ मानव घंटे लगे हैं और एक भी दुर्घटना नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि देश में इतने बड़े पैमाने पर कोई अन्य परियोजना इस रिकार्ड का दावा कर सकती है, इसलिए मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं, जिन्होंने इसे संभव बनाया है।’’

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा कि पूर्ण परीक्षण उड़ानों का सफलतापूर्वक पूरा होना उस समर्पण और सावधानीपूर्वक योजना को दर्शाता है, जो यह सुनिश्चित करने में लगी है कि हवाई अड्डा वाणिज्यिक परिचालन के लिए तैयार है।

आरएनपी (आवश्यक नेविगेशन प्रदर्शन) प्रक्रियाओं और आईएलएस (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) दृष्टिकोण प्रक्रियाओं का परीक्षण करने के लिए एयरबस ए-320 के जरिये पूर्ण परीक्षण उड़ान संचालित की जा रही है। आरएनपी नेविगेशन विनिर्देशों का एक सेट है जो विमान को उच्च सटीकता के साथ सटीक उड़ान पथों पर उड़ान भरने में सक्षम बनाता है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)