First cut woman breast and private part after Murder

पहले महिला के स्तन-प्राइवेट पार्ट काटे…यूटेरस को निकाला बाहर, फिर चढ़ा दी बलि, अंधविश्वास के चक्कर में बहन की हत्या

पहले महिला के स्तन काटे, फिर प्राइवेट पार्ट काटा...यूटेरस को निकाला बाहर ! First cut woman breast and private part after Murder

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 PM IST
,
Published Date: June 27, 2022 7:36 am IST

गड़वा: Latest Murder news in Hindi जिला के जंगीपुर उरांव टोला में मानवता को शर्मसार कर दिल दहलाने वाली एक घटना सामने आई है। यहां रहने वाले एक युवती ने अपने पति के साथ मिलकर भूत-प्रेत के चक्कर में सगी बहन की पति, सास, देवर और देवरानी के सामने बलि चढ़ा दी। तंत्र-मंत्र के दौरान गुड़िया देवी की सबसे पहले जीभ काटी गई। इसके बाद प्राइवेट पार्ट के जरिए उसकी यूटेरस और आंत भी बाहर निकाल ली गई। तड़प-तड़पकर गुड़िया ने दम तोड़ दिया। बतया जा रहा है कि घटना पिछले मंगलवार की है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: चोरी हो गए इस कंपनी के 600 से अधिक मोबाइल टॉवर, जिओ, एयरटेल जैसी कंपनियों को देती है ये सुविधा

cut woman breast and private part पति ने बताया कि पड़ोसी रामशरण उरांव उर्फ गोटा के घर सप्ताह भर पहले ललिता व दिनेश आए थे। ललिता ने अपनी सगी बहन गुड़िया व बहनोई मुन्ना उरांव को पूरे परिवार के साथ रामशरण उर्फ गोटा के घर बुलाया। तीन-चार दिन तक लगातार भूत भगाने के लिए ओझाई-मताई करने के बाद गत मंगलवार की सुबह पति मुन्ना उरांव, सास, देवर व देवरानी के नजर के सामने सगी बहन ललिता व बहनोई दिनेश आदि ने मिलकर सबसे पहले गुड़िया की जीभ काटी। इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट के जरिए यूटेरस और आंत भी बाहर ली। जिससे गुड़िया की दर्दनाक मौत तत्काल घटनास्थल पर ही तड़प-तड़पकर कर हो गई। मौत के बाद आनन-फानन में हत्यारे उसके शव को लेकर मायके रंका थाने के खूरा गांव चले गए और वहीं शव को जला दिया।

Read More: गोबर बेचकर महिला ने खरीदी स्कूटी, कहा- अब नहीं होती कहीं आने-जाने में कोई दिक्कत

घटना की जानकारी मिलते ही नगर उटारी पुलिस आनन फानन में पीड़ित के घर पहुंच कर पति से पूछताछ किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। सबसे बड़ी बात ये कि घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। मृतक महिला के पति मुन्ना ने बताया कि उसके सामने आरोपियों ने पूरी घटना को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारी प्रमोद केशरी ने बताया कि महिला की हत्या हुई है। हमलोग इसकी जांच कर रहे हैं।

Read More: आज जशपुर, दुर्ग और रायपुर जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

 
Flowers