नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) आगामी जून में मुंबई में आयोजित होने वाले पहले नेशनल लेजिस्लेटर्स कॉन्फ्रेंस-भारत (एनएलसी भारत) में देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से 3,000 से अधिक जनप्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं।
इस तीन-दिवसीय सम्मेलन में विधायक और विधान परिषद सदस्य अनेक अध्ययनों पर विचार-विमर्श करेंगे। इनमें उत्तराखंड में सर्वाधिक बेरोजगारी के आंकड़े को कम करने के लिए की गयी पहल, केरल का कोविड प्रबंधन आदि प्रमुख विषय हैं।
विभिन्न राज्यों के विधायकों के समर्थन वाले एनएलसी भारत का आयोजन 15 से 17 जून तक किया जाएगा।
एनएलसी भारत की संचालन परिषद के मार्गदर्शक और सदस्यों में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मीरा कुमार, मनोहर जोशी और शिवराज पाटिल शामिल हैं।
भाषा वैभव सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)