नई दिल्ली : Firing at GTB hospital : राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां GTB अस्पताल (गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल) में एक मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना शाम करीब चार बजे के आस-पास की है। बताया जा रहा है कि, एक 18 साल का लड़का GTB अस्पताल के वार्ड नंबर-24 में दाखिल हुआ और रियाजुद्दीन नाम के मरीज को गोलियों से भून दिया। गोली लगने से मरीज की मौके पर ही मौत हो गई है। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। फिलहाल दिल्ली पुलिस आरोपी लड़के की तलाश में जुटी हुई है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, रियाजुद्दीन (32) बीते महीने 23 जून को पेट में इन्फेक्शन को लेकर GTB हॉस्पिटल में भर्ती हुआ था, तभी से उसका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा था। रियाजुद्दीन खजूरी का रहने वाला था।
दिल्ली के अस्पताल में चली गोलियां
शहादरा जीटीबी हॉस्पिटल मे भर्ती रियाजुद्दीन की 18 साल के लड़के ने हॉस्पिटल मे ही गोलियों से भुनकर की हत्या,पुलीस जांच में जुटी,हत्या की वज़ह अभी साफ नहीं हो पाई @DelhiPolice pic.twitter.com/zhqLsGrQfc— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) July 14, 2024
जयपुर पुलिस ने सात बदमाशों को इलाके में घुमाया
2 hours agoदिल्ली हवाई अड्डे पर 467 ग्राम सोना जब्त
2 hours ago