Firing on Nandan Kanan Express in Odisha

Firing on Nandan Kanan Express : ओडिशा में चलती ट्रेन पर फायरिंग, नंदन कानन एक्सप्रेस में मची अफरा-तफरी

Firing on Nandan Kanan Express : मंगलवार को ओडिशा के भद्रक जिले में चलती ट्रेन पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज

Edited By :  
Modified Date: November 5, 2024 / 06:17 PM IST
,
Published Date: November 5, 2024 6:17 pm IST

भुवनेश्वर : Firing on Nandan Kanan Express : मंगलवार को ओडिशा के भद्रक जिले में चलती ट्रेन पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि चरम्पा स्टेशन के पास हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। रेलवे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने नंदन कानन एक्सप्रेस को सुरक्षित किया और उसे पुरी तक ले गए।

यह भी पढ़ें : Film Azaad Teaser : राशा थडानी और अमन देवगन की फिल्म ‘आजाद’ का टीजर हुआ रिलीज, भांजे का साथ देते नजर आए अजय देवगन 

रेलवे ने जारी किया बयान

Firing on Nandan Kanan Express :  रेलवे की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि, सूचना पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मियों ने नंदन कानन एक्सप्रेस को सुरक्षित किया और उसे पुरी तक ले गए। मामले की जांच अब जीआरपी द्वारा की जा रही है। रेलवे ने बयान में कहा कि 12816 आनंद विहार-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस के गार्ड ने एक घटना की सूचना दी। गार्ड ने कहा कि गार्ड वैन की खिड़की पर किसी चीज से हमला किया गया था।

रिपोर्टों के मुाबिक यह घटना ओडिशा के भद्रक-बौदपुर खंड में सुबह 9.30 बजे के आसपास हुई। सूत्रों ने कहा कि ट्रेन सुबह 9.25 बजे भद्रक स्टेशन से रवाना हुई और कथित गोलीबारी पांच मिनट बाद हुई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers