Contract Employees Latest News: एक झटके में निकाल दिया गया 70 हजार कर्मचारियों को, Contractual Employees को लगा जोर का झटका | contract employees latest news in ap

Contract Employees Latest News: एक झटके में निकाल दिया गया 70 हजार कर्मचारियों को, Contractual Employees को लगा जोर का झटका

Contract Employees Latest News AP: एक झटके में निकाल दिया गया 70 हजार कर्मचारियों को, Contractual Employees को लगा जोर का झटका

Edited By :  
Modified Date: April 28, 2024 / 02:41 PM IST
,
Published Date: April 28, 2024 2:41 pm IST

नई दिल्ली: contract employees latest news in ap कोरोना संक्रमण के दौर के बाद से आईटी सेक्टर की कई कंपनियां अभी भी आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रही है। हालात को देखते हुए कई छोटी कंपनियों ने वाइंडअप कर दिया है तो दूसरी बड़ी कंपनियों में छटनी लगातार जारी है। कर्मचारियों की छटनी करने वाली कंपनियों में भारत की कई नामी कंपनियों का भी नाम शामिल है।

Read More: MP Board Result Update : एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आया खराब, इतने प्राचार्यों को जारी हुआ नोटिस

contract employees latest news in ap मिली जानकारी के अनुसार इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), विप्रो और टेक महिंद्रा समेत अन्य कंपनियों ने साल 2023-24 में करीब 70000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। अगर एक-एक कंपनी के आंकड़ों पर गौर करें तो इंफोसिस ने 25,994 कर्मचारियों को निकाला, वहीं टीसीएस ने 13,249 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया।

Read More: Satna Viral Video: बार डांसर के साथ वर्दी में ठुमके लगाते दरोगा का वीडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित 

जबकि विप्रो ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 6,180 कर्मचारियों को नौकरी से हटाया। पूरे साल में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 24,516 की गिरावट आई। बताया जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में जस्व वृद्धि धीमी रही, आईटी सेवा कंपनियों ने हायरिंग बंद कर दिया, जिसके चलते दिसंबर 2023 में कर्मचारियों की संख्या में एक साल पहले की तुलना में चार प्रतिशत की कमी आई।

Read More: Indian Bhabhi Sexy Video : पसीने से लथपथ नजर आई Indian Bhabhi, कैमरे की सामने ही कर दी ऐसी हरकत, वीडियो हुआ वायरल

नामी कंपनी के निदेशक की मानें तो प्रौद्योगिकी खर्च में मंदी इस वित्त वर्ष में जारी रहेगी, जिसका असर आईटी सेवा प्रदाताओं की राजस्व वृद्धि पर पड़ेगा। उन्होंने कहा, “बीएफएसआई और खुदरा क्षेत्रों से राजस्व में चार-पांच प्रतिशत की धीमी वृद्धि के साथ गिरावट जारी रहेगी, जबकि विनिर्माण और स्वास्थ्य सेवा में 9-10 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि होगी।”

Read More: Saas Marry with Damad: खुद ससुर ने कराई सास और दामाद की शादी, पत्नी की मोहब्बत के आगे झूक गया पति

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers