दिल्ली में जूता फैक्ट्री में लगी आग |

दिल्ली में जूता फैक्ट्री में लगी आग

दिल्ली में जूता फैक्ट्री में लगी आग

:   Modified Date:  September 15, 2024 / 08:48 PM IST, Published Date : September 15, 2024/8:48 pm IST

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) उत्तर पश्चिमी दिल्ली के लॉरेंस रोड औद्योगिक क्षेत्र में रविवार दोपहर जूता फैक्ट्री में आग लग गई। दिल्ली अग्निश्मन सेवा ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया तथा किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अधिकारी ने बताया, “हमें दोपहर 12.19 बजे एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की कुल 19 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।”

बहुमंजिला फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल से घने धुएं का गुबार निकलता देखा गया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

अधिकारी ने कहा, “हमने मामले की जांच के लिए स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया है।” उन्होंने कहा कि आग बुझाने में टीम को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य आग को तुरंत बुझाना और अगर कोई अंदर फंसा हो तो उसे बचाना था। बिजली की हाईवोल्टेज लाइन के इलाके से गुजरने के कारण हमारी टीम को अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ी। वहां बहुत घना काला धुआं था, इसलिए हमारी टीम को इमारत में प्रवेश करने के लिए ऑक्सीजन मास्क का उपयोग करना पड़ा।’’

आग को पूरी तरह से बुझाने में तीन घंटे से अधिक का समय लगा और स्थान को ठंडा करने की प्रक्रिया जारी है।

भाषा

नोमान प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)