नई दिल्लीः Fire in Ola Scooter इन दिनों ओला इलेक्ट्रिक की परेशानियां कम होती दिखाई नहीं दे रहीं हैं। एक ओर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की खराब सर्विस गुणवत्ता के चलते कंपनी आलोचनाओं का सामना कर रही है। वहीं दूसरी ओर कंपनी के शेयर भी शेयर बाजार में हर दिन गोता खा रहे हैं। इसके अलावा गाड़ियों में आगजनी की घटनाएं लगातार सामने आई है। इसी बीच अब बेंगलुरु से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां शो रूम के सामने ही एक ओला स्कूटर में आग लग गई। आग लगने के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Fire in Ola Scooter बता दें कि यह कोई पहला नहीं है, जब ओला स्कूटर में आग लगी हो। इससे पहले कई मामले सामने आ चुके हैं। बीतें दिनों केरल से एक ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां एक चलती ओला स्कूटर में आग लग गई। रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब राहुल नाम का एक युवक अपने दोस्त के साथ काॅलेज जा रहा था। चालक ने देखा की स्कूटर के नीचे से धुंआ निकल रहा है। ऐसे में उसने बिना देर किए स्कूटर को सड़क किनारे रोक दिया और कुछ दूर पर खड़ा हो गया। लेकिन इतनी देर में ही स्कूटर से निकल रहा धुआं आग की लपटों में बदल गया और देखते ही देखते पूरे स्कूटर में ही आग लगी गई। कटक्कड़ फायर यूनिट की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इतने में स्कूटर का पिछला हिस्सा पूरी तरह जल चुका था।
▶️बेंगलुरु : शोरूम के सामने ही OLA स्कूटर में लगी आग
▶️वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल#OLA #Bengaluru pic.twitter.com/nwdFG0jXvh
— IBC24 News (@IBC24News) October 26, 2024
मणिपुर में आईईडी, देसी रॉकेट जब्त
1 hour ago