नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में रासायनिक पदार्थ के एक गोदाम में रविवार को आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि शाहबाद दौलतपुर गांव स्थित रसायन के एक गोदाम में सुबह 8.45 बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
भाषा प्रीति शोभना
शोभना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)