Fire broke out in a Namkeen factory i

Explosion In Namkeen Factory : राजधानी में नमकीन फैक्ट्री में लगी आग, 6 कर्मचारी झुलसे, दमकल विभाग की 17 गाड़ियां पहुंची मौके पर

Explosion In Namkeen Factory : नजफगढ़ इलाके में शनिवार को नमकीन की एक फैक्ट्री में आग लगने से हुए विस्फोट में छह कर्मचारी झुलस गए।

Edited By :  
Modified Date: December 28, 2024 / 04:41 PM IST
,
Published Date: December 28, 2024 4:41 pm IST

नई दिल्ली : Explosion In Namkeen Factory : देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में शनिवार को नमकीन की एक फैक्ट्री में आग लगने से हुए विस्फोट में छह कर्मचारी झुलस गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह आठ बजकर 16 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की 17 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग मनु नमकीन फैक्ट्री द्वारा संचालित दो मंजिला विनिर्माण इकाई के भूतल पर लगी थी।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हो सकती है बारिश, राजधानी में कैसा रहेगा मौसम का हाल, जानें यहां 

6 कर्मचारी झुलसे

Explosion In Namkeen Factory : उन्होंने बताया कि, आग लगने से हुए विस्फोट में फैक्ट्री के अंदर मौजूद छह कर्मचारी झुलस गए, जिन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया। सुबह 11:30 बजे आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “घायलों की पहचान शिवम (23), अमित (35), अमित सिंह (26), चंदन (22), जयपाल (40) और वासुदेव (50) के रूप में हुई है. बाद में उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।”

अधिकारी ने बताया कि उस समय भूतल पर कर्मचारी ओवन में बिस्कुट पका रहे थे। गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है गैस सिलेंडर का पाइप लीक होने से आग लगी और बाद में विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers