कोलकाता: Fire breaks out in multi-storey building कोलकाता के उत्तरी छोर पर स्थित नगरबाजार इलाके के एक अपार्टमेंट परिसर में बुधवार को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डायमंड सिटी नॉर्थ अपार्टमेंट परिसर में एक बहुमंजिला इमारत की 15वीं मंजिल पर अपराह्न करीब तीन बजे आग लग गई। उन्होंने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Read More: भरे बाजार में अचानक लग गई भीषण आग, जलकर खाक हो गई करोड़ो की संपत्ति
Fire breaks out in multi-storey building आग पर काबू पाने के लिए दमकल के छह वाहनों की सहायता ली गई और इमारत को एहतियातन खाली करा लिया गया। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जिस फ्लैट में आग लगी, उसके अंदर निर्माण कार्य चल रहा था। हमारे अग्निशामकों ने एक घंटे के भीतर इस पर काबू पा लिया।’’
अधिकारी ने कहा कि आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लैट में काम कर रहे पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
उम्रकैद की सजा काट रहे माफिया की जल्द रिहाई पर…
3 hours ago