अमृतसर-हावड़ा मेल के एक डिब्बे में लगी आग, चलती हुई ट्रेन में उतरने लगे लोग |

अमृतसर-हावड़ा मेल के एक डिब्बे में लगी आग, चलती हुई ट्रेन में उतरने लगे लोग

Fire breaks out in Howrah Mail train in Amritsar: ट्रेन में मौजूद अग्निशामक यंत्रों का इस्तेमाल भी आग पर काबू पाने के लिए किया गया। आग लगने की घटना की जानकारी मिलने के बाद कुछ यात्री ट्रेन से उतरने लगे।

Edited By :  
Modified Date: July 14, 2024 / 12:13 AM IST
,
Published Date: July 13, 2024 11:29 pm IST

अमृतसर। अमृतसर रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर दूर अमृतसर-हावड़ा मेल के एक डिब्बे में शनिवार शाम आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली जा रही ट्रेन धीमी गति से चल रही थी, तभी अमृतसर के जोरा फाटक के पास एक डिब्बे में आग लग गई। उन्होंने बताया कि जब ट्रेन चालक को इसकी जानकारी मिली तो ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया।

आग पर काबू पाने के लिए तुरंत दमकलकर्मियों को बुलाया गया। ट्रेन में मौजूद अग्निशामक यंत्रों का इस्तेमाल भी आग पर काबू पाने के लिए किया गया। आग लगने की घटना की जानकारी मिलने के बाद कुछ यात्री ट्रेन से उतरने लगे।

अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन से उतरने के क्रम में एक महिला यात्री के पैर में चोट आयी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि जिस डिब्बे में आग लगी थी उसे ट्रेन से अलग किया गया और उसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई।

read more:  Kim Kardashian : अनंत राधिका के रिसेप्शन में पहुंची बोल्ड एक्ट्रेस किम कार्दशियन का sexy video वायरल 

read more: ताइवान ने चीन के मिसाइल परीक्षण के बाद सतर्कता बढ़ाई