नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) दक्षिणी दिल्ली के जौनपुर इलाके में चार टेंट गोदामों में भीषण आग लग गई जिससे पास में खड़ी कई पुरानी कारें जल गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मंगलवार देर रात करीब दो बजे चार टेंट गोदामों में आग लगने की सूचना मिली और 10 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया।’’
उन्होंने बताया कि घटना में गोदाम के पास खड़ी चार पुरानी कारें जल कर क्षतिग्रस्त हो गईं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘शीतलन प्रक्रिया चल रही है।’’
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)