नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) दिल्ली के मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन के पास मंगलवार को एक गोदाम में आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शाम सात बजे आग लगने की सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेज दिया है। शुरुआत में हमें सूचना मिली कि आग एक गोदाम में लगी है।’’
भाषा खारी माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)