कोलकाता, आठ अप्रैल (भाषा) कोलकाता के ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाइपास के करीब में स्थित धापा इलाके में सोमवार को एक गोदाम में आग लग गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस गोदाम में ज्वलनशील वस्तुएं रखी थीं।
अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर रवाना हुईं, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गोदाम में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी थी।
भाषा
प्रीति मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)