बेंगलुरु में लकड़ी के कारखाने में लगी आग, कोई हताहत नहीं |

बेंगलुरु में लकड़ी के कारखाने में लगी आग, कोई हताहत नहीं

बेंगलुरु में लकड़ी के कारखाने में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Edited By :  
Modified Date: November 9, 2024 / 10:21 AM IST
,
Published Date: November 9, 2024 10:21 am IST

बेंगलुरु, नौ नवंबर (भाषा) कर्नाटक में बेंगलुरु के बाहरी इलाके यादवनहल्ली के पास लकड़ी के एक कारखाने में शनिवार तड़के आग लग गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन विभाग को तड़के करीब 3.40 बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि यह कारखाना अट्टीबेले के पास बेंगलुरु-होसुर मार्ग पर स्थित है।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है तथा आग पर काबू पा लिया गया है।

अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘कारखाने में तड़के आग लग गई, जिसके बाद सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। कारखाने में आग लगने से प्लाईवुड के बड़े-बड़े ढेर समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया।’’

उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे आग पर काबू पा लिया गया और घटनास्थल पर शीतलन प्रक्रिया जारी है।

भाषा प्रीति नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers