दिल्ली के शाहीन बाग में जूतों के ‘शोरूम’ में लगी आग, कोई हताहत नहीं |

दिल्ली के शाहीन बाग में जूतों के ‘शोरूम’ में लगी आग, कोई हताहत नहीं

दिल्ली के शाहीन बाग में जूतों के ‘शोरूम’ में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Edited By :  
Modified Date: March 22, 2025 / 05:13 PM IST
,
Published Date: March 22, 2025 5:13 pm IST

(तस्वीर के साथ जारी)

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में शनिवार सुबह जूतों के एक ‘शोरूम’ में आग लग गई, जिससे इलाके में यातायात बुरी तरह बाधित हो गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना पूर्वाह्न 11 बजकर 17 मिनट पर मिली।

उन्होंने बताया कि ‘बाटा’ के ‘शोरूम’ से काला धुआं निकलता दिखाई दिया और दमकल की छह गाड़ी घटनास्थल पर भेजी गईं।

आग बुझाने का काम अभी जारी है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम इमारत ढहने की आशंका के मद्देनजर प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। हमने इलाके की घेराबंदी कर दी है, ताकि कोई घायल न हो।’’

उन्होंने कहा कि अग्निशमन कर्मी यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि आग अन्य इमारतों तक न फैले।

आग बुझाने के अभियान के कारण इलाके में यातायात बाधित हो गया।

एक यात्री ने बताया कि इलाके के पास तीन किलोमीटर तक यातायात बाधित है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग के बारे में जानकारी मिलते ही विभिन्न पुलिस थानों से दल घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस दल अग्निशमन कर्मियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हमारे दल इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। यातायात पुलिस ने वाहनों का मार्ग बदल दिया है, ताकि दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच सकें।’’

भाषा सिम्मी दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)