कोलकाता में कपड़ों के गोदाम में लगी आग

कोलकाता में कपड़ों के गोदाम में लगी आग

  •  
  • Publish Date - November 25, 2023 / 06:15 PM IST,
    Updated On - November 25, 2023 / 06:15 PM IST

कोलकाता, 25 नवंबर (भाषा) कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में शनिवार को कपड़ों के एक गोदाम में आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कॉटन स्ट्रीट पर लगी आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां लगायी गयी हैं ।

अधिकारी के अनुसार, शहर में कारोबार का केंद्र माने जाने वाले बड़ाबाजार की कॉटन स्ट्रीट पर दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर एक इमारत की चौथी मंजिल पर आग लग गई जो साड़ी का गोदाम था।

भाषा अभिषेक राजकुमार