नोएडा में एक कंपनी के परिसर में लगी आग |

नोएडा में एक कंपनी के परिसर में लगी आग

नोएडा में एक कंपनी के परिसर में लगी आग

Edited By :  
Modified Date: February 8, 2025 / 12:29 AM IST
,
Published Date: February 8, 2025 12:29 am IST

नोएडा, सात फरवरी(भाषा) नोएडा के ईकोटेक-तीन थाना क्षेत्र में स्थित एक कंपनी के परिसर में शुक्रवार शाम आग लग जाने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना ईकोटेक- तीन क्षेत्र में स्थित ‘इंडिबो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी’ में शुक्रवार की शाम को ‘शार्ट सर्किट’ के कारण आग लग गई।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 15 गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

चौबे ने बताया कि आग लगने की इस घटना में लाखों रुपए का सामान जल गया है। उन्होंने बताया कि जिस कंपनी में आग लगी है वह सौंदर्य प्रसाधन बनाती है। भाषा सं सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)